चौकसे ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस ने अपने अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को दी विदाई

बिलासपुर. चौकसे ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस में इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह ” हस्ता ला विस्ता” का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए विशेष रूप से कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. आशीष जायसवाल उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित तथा पुष्प अर्पण के साथ किया गया । तत्पश्चात विभिन्न विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा 4 वर्ष के अनुभव को अपने साथियों के साथ साझा किया तथा आने वाले भविष्य में वे अपना मुकाम किस क्षेत्र में बनाएंगे उसके लिए अपने प्रअध्यापकों से मार्गदर्शन प्राप्त किया। तदुपरांत छात्र छात्राओं के द्वारा अलग-अलग प्रस्तुति देकर इस विदाई समारोह में चार चांद लगा दिया गया। इस विदाई समारोह के लिए छात्र छात्राओं के लिए विशेष ड्रेस कोड दिया गया था जिसमें छात्रों को कुर्ता तथा छात्राओं को साड़ी पहनी थी जिसमें वह आकर्षक लग रहे थे।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. आशीष जायसवाल ने छात्र छात्राओं को आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि अब सारा समुंदर उनका है और उसमें उनको ही सरवाइव करना है और निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहना है और उन्होंने अपने छात्र-छात्राओं से कहा कि जब भी आपको हमारी या हमारे प्रध्यापकों की जरूरत होगी तब आप निश्चिंत होकर हमारे पास आ सकते हैं और मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं ।
अंतिम वर्ष के इस विदाई समारोह में महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक के साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रशासनिक अधिकारी, ओ.एस.डी., पी.आर.ओ., विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित थे

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!