April 1, 2023
चुन्नी मौर्य ने ढाई सौ कन्याओं को दिए उपहार
बिलासपुर. नवरात्रि के पावन पर्व पर नॉर्थ ईस्ट रेलवे इंस्टीट्यूट गायत्री मंदिर बुधवारी में दुर्गा स्वरूपी ढाई सौ कन्याओं को उपहार स्वरूप भेंट दी गई ,श्रुति निःशुल्क सिलाई सेंटर की संस्था पिका चुन्नी मौर्य ने बताया कि हर साल कन्याओं को उपहार संस्था की तरफ से दिया जाता है जिसमें कॉपी, पेन, पेंसिल ,रबड़, और लड़कियों को श्रृंगार से संबंधित किट प्रदान किया गया। इस पुनीत कार्य में कुसमा नायडू, कमलेश लहरी, रोशन ठाकुर, जसमीत कौर ,रोशन साहू ,पिंकी दीक्षित, ज्योति मौर्य, रचना ताम्रकार, निरंजना मौर्य, सीता गुप्ता, सरबजीत कौर ,रंजीता दास ,चंद्रकांत साहू, डुग्गू वस्त्र कार ,रुपेश शुक्ला का सहयोग रहा।