December 4, 2020
Cims को शीघ्र मिलेगी MRI और CT SCAN की निशुल्क सुविधा, विधायक शैलेश पाण्डेय ने लिया जायजा
बिलासपुर. संभाग के सबसे बड़े बिलासपुर के शासकीय हॉस्पिटल CIMS में बहु प्रतीक्षित जनता की मांग पर CT SCAN मशीन और MRI मशीन के लोकार्पण की तैयारी किया जा रहा है। आज CIMS में बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय ने निरीक्षण किया और रेडियोलोजी विभाग में लगने वाली दोनो बड़ी मशीनों का और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बिलासपुर की जनता को आने वाले समय मे निशुल्क CT SCAN और MRI की जांच की सुविधाएं मिलने वाली है। बिलासपुर में शासन की इस प्रकार की सुविधा पहली बार मिलने वाली है जिसका लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा है। निरीक्षण में विधायक बिलासपुर के साथ पंकज सिंह, विनय शुक्ला CIMS की डीन डॉ. तृप्ति नगरिया MS डॉ. पुनीत भारद्वाज, डॉ. आरती पाण्डेय, डॉ. बीपी सिंह, डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. ध्रुव और लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी उपस्तिथ थे।