June 19, 2022
कटी हुई गर्दन का CIMS के डॉक्टरों की टीम ने किया 2 घंटे में सफल ऑपरेशन
बिलासपुर. सिम्स में एक मरीज की धारदार हथियार से कटी हुई गर्दन का डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन किया है l सिम्स की प्रवक्ता ईएनटी एचओडी डॉ आरती पांडे ने बताया कि घटना कल देर रात की है जब मरीज के ऊपर किसी धारदार हथियार से तथाकथित रूप उनके पड़ोसी द्वारा हमला किया गयाlमरीज पेंड्रा डिस्ट्रिक्ट 55 वर्ष का रहने वाला हैlमरीज के घरवालों द्वारा आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार करके उसे बिलासपुर सिम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गयाlमरीज को 12:00 बजे आपात चिकित्सा में लाया गयाl जांच में यह पाया गया कि किसी धारदार हथियार से मरीज के गर्दन के पिछले हिस्से में वार किया गया है जिसके कारण काफी खून बह गया है एवं काफी गहराई तक गर्दन कट गई हैlमरीज की गंभीरता को देखते हुए सिम्स के सर्जरी विभाग द्वारा बिना देरी किए हुए मरीज का इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन शुरू किया गया जो लगभग 2 घंटे तक चलाl मरीज की ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद उसे सर्जिकल गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है जहां मरीज की स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई हैl इस ऑपरेशन में सर्जरी विभाग के डॉक्टर के एन चौधरी, डॉक्टर बृजेश पटेल और उनकी टीम द्वारा किया गया।