नागरिकों को मिल रहा हैं लाभ, यातायात पुलिस के “सकारात्मक पहल” ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन बीमा शिविर का दूसरा दिन


बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दीपक झा द्वारा प्रारंभ किए गए  “सकारात्मक पहल” जिसके अंतर्गत यातायात पुलिस चलानी कार्यवाही नाकर ,वाहन को चेक कर उन में पाये जाने वाले दस्तावेज की कमी को उसी स्थान पर ही बना रही हैं, जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस , वाहन का बीमा और वाहन प्रदूषण जांच की सुविधा रहेगी।इस सकारात्मक पहल के लिए  पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा यातायात पुलिस को दिशा निर्देश दिए गए कि शहर के किन्ही दो स्थानों पर यातायात की टीम बना कर शिविर लगाया जाए ।


वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन बीमा एवं वाहन प्रदूषण जांच की सुविधा प्रदान की जाए।इस आदेश के तारतम्य में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात)  रोहित बघेल ने बताया कि पुराना बस स्टैंड एवं नेहरू चौक में 22 सितंबर से 01 सप्ताह चलने वाले शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं,जो प्रातः 10:00 बजे से संध्या 5:00 तक चलाया जा रहा है। जिसमे बिलासपुर के आम नागरिकों को काफी लाभ मिल रहा है।शिविर के आज दूसरे दिन 23 सितंबर 2021 को नेहरू चौक  शिविर में लर्निंग लाइसेंस- 35, वाहनों का बीमा -09, प्रदूषण जांच- 42 एवं पुराना बस स्टैंड में लर्निंग लाइसेंस- 60, वाहन बीमा-03, प्रदूषण जांच-28 वाहन चालकों ने करवाया।इस प्रकार आज कुल ड्राइविंग साइसेन्स 95, वाहन बीमा 12, वाहन प्रदूषण जाँच 60 लोगो द्वारा करवाया गया।22 सितंबर से 01 सप्ताह चलने वाले इस शिविर में आम जनता से यातायात पुलिस की अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर ड्राईविंग लाइसेंस, वाहन बीमा एवं वाहन प्रदूषण जांच कराकर इस शिविर का लाभ लेवे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!