पारंपरिक गानों में थिरकेगा का शहर

बिलासपुर.  नवरात्रि के पहले दिन रविवार 15 अक्टूबर की शाम देवकीनंदन स्कूल मैदान में सजेगी। गरबा नाइट जिसमें पारंपरिक गानों में शहर थिरकेगा। ढोलीड़ा द ट्रेडिशनल डांस कार्यक्रम में देर रात्रि तक गरबे की धूम रहेगी। कार्यक्रम के आयोजक हेमंत शर्मा और हनी मगर ने बताया कि इस कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट एक्टर एंजेल बॉलीवुड और डीजे रविश द बॉलीवुड का विशेष आकर्षण रहेगा। साथ ही आरजे मनु राज कार्यक्रम का संचालन करेंगे।

 


आयोजन ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा की आराधना के लिए गरबा नाइट का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आस्था और भक्ति के साथ पारंपरिक गानों प्राथमिक कर दी जाएगी। आइटम नंबर गाने पूर्णत वर्जित रहेंगे। इसके साथ ही गरबा नाइट में आने वाले शहरवासियों के लिए फूड स्टॉल भी लगाया जाएगा। साथ ही बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट ग्रुप सहित अन्य पुरस्कार भी दिया जाएगा। आयोजक हेमंत, हनी ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और बड़ी संख्या में शहरवासी इस कार्यक्रम में शामिल होने अपना उत्साह दिखा रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!