शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी ने की ” बूथ चलो अभियान ” की तैयारी 

 बिलासपुर. शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा 30 जून और 01जुलाई को प्रस्तावित   ” बूथ चलो अभियान ” की पूरी तैयारी  कर ली गई है ,गत दिनों शहर कांग्रेस कमेटी ने  ब्लाक अध्यक्षगण, ज़ोन अध्यक्ष गण और ब्लाक प्रभारियों की आवश्यक बैठक लेकर चर्चा की थी ,जिसमे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत सभी बूथों में प्रभारी भेजना है ,प्रभारी के रूप में सांसद, विधायक, महापौर, मण्डल, बोर्ड, आयोग, निगम ,प्राधिकरण सहित सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधिगण, संगठन के पदाधिकारी, पूर्व सांसद,पूर्व विधायक, मोर्चा , विभाग,प्रकोष्ठ ,अनुषांगिक संगठनो को शामिल करना निर्धारित किया गया है ,उसी के अनुरूप शहर के सभी बड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है ।
 शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि ” बूथ चलो अभियान ” की गम्भीरता इस बात पर है कि किसी भी बूथ में एआईसीसी प्रभारी महासचिव, मुख्यमंत्री,  माननीय प्रदेश अध्यक्ष ,मन्त्रिमण्डल के माननीय सदस्यगण ,सप्रभारी जा सकते है और बूथ कमेटी के गठन,सहित
बूथ कमेटी की जानकारी ले सकते है कमी होने पर उसे दूर किया जाएगा । जैसे बूथ कमेटियों की कितनी बैठक हुई ,जनता से सम्पर्क किया जा रहा है कि नही ,बूथ कमेटी के पास  मतदाता सूची की उपलब्ध है,बीएलए की नियुक्ति ,कमेटी के सदस्यों को घर घर जाकर जानकारी लेना कि छत्तीसगढ़ सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओ का लाभ जनता को मिला रहा है ,कोई वंचित है तो क्यो है , उसे लाभ दिलाना,साथ ही भारतीय जनता पार्टी के 15 वर्षों में छत्तीसगढ़ की जनता की स्थिति, किसानों के साथ वादा खिलाफी,शिक्षा कर्मियों के साथ बर्बरता पूर्वक जेल में डालना,युवाओ को रोजगार के नाम पर चिटफण्ड कम्पनियो  में एजेंट बनाना, नॉन घोटाला, पनामा घोटाला, नक्सलवाद के बढ़ते प्रभाव से खून से रंगता बस्तर ,जैसे मुद्दों को बताना एवं केंद्र की मोदी सरकार ने आज देश की हालत बदसे बदत्तर कर दिया है ,सरकारी कम्पनिया बेची जा रही है ,युवाओ को पकौड़ा तलने की सलाह दी जा रही है,बहन बेटियो के आबरू लूटने वाले कानून बना रहे है ,चीन और पाकिस्तान को लाल आंख दिखाने वाले प्रधानमंत्री मणिपुर जैसे छोटे राज्य की हिंसा पर कंट्रोल करने में असफल है ,जैसे आदि विषयों को प्रभावी ढंग से जनता के बीच ले जाना है।
 विजय पांडेय ने बताया कि शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत बिलासपुर विधानसभा के सभी बूथ, बेलतरा विधानसभा और बेल्हा विधानसभा के कुछ बूथ शामिल है । जिसमे कुल बूथ 266 है , सभी बूथों में प्रभारियों की नियुक्ति की जा चुकी है ,ब्लाक अध्यक्ष और ज़ोन अध्यक्ष प्रत्येक बूथ प्रभारियों को वोटर लिस्ट, और बूथ कमेटियों की सूची दे रहे है ,जो प्रभारी  बाहर है उनके विकल्प में दूसरा प्रभारी बनाया जा रहा है ,इन सारी कार्यवाही की जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी ले रही है ,
उन्होंने बताया कि सभी प्रभारियों को 29 जून तक अपने अपने बूथों में अनिवार्य रूप से बैठक करना है और बूथ कमेटी, सेक्टर कमेटी  के सदस्यों को ” बूथ चलो अभियान ” के महत्व और कार्य बता कर उन्हें अमल में लाने के लिए प्रोत्साहित करना है ,
शहर कांग्रेस कमेटी कार्यक्रम के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रतिवेदन भेजेगी जिसमे बूथ चलो अभियान की विस्तृत रिपोर्ट दी जाएगी ।
उन्होंने कहा कि बूथ चलो अभियान 2023 और 2024 क चुनाव को ध्यान में रखकर किया जा रहा है ,इसलिए सभी प्रभारियों को गम्भीरता पूर्वक काम करना पड़ेगा ,ताकि चुनाव में इसका अच्छा प्रभाव दिखे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!