शहरवासियों को जल्दी मिलेगा मल्टीपार्किंग की सुविधा, महापौर ने काम का किया निरीक्षण

बिलासपुर. शहर को स्मार्ट और सुंदर बनाने के लिए चार साल पहले स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट शुरू हुआ था। उस समय ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहर में तीन जगहों पर मल्टीलेवल पाîकग बनाने की योजना लाई गई थी। इसे अब धरातल पर लाया जा रहा है। महापौर रामशरण यादव ने निगम के अधिकारियों के साथ शनिवार को चल रहें काम का निरीक्षण किया और अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। महापौर यादव ने बताया कि कलेक्टोरेट परिसर में पहली पाîकग पर काम शुरू हो गया है। अब यहां नींव की खुदाई शुरू हो गई है। इसका निर्माण 18 महीने में पूरा किया जाएगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को 2०17 में बिलासपुर लाया गया। इसके तहत मल्टीलेवल पाîकग के लिए कलेक्टोरेटे परिसर के साथ ही पुराना बस स्टैंड और सिटी कोतवाली थाना परिसर का चयन किया गया। कलेक्टोरेट परिसर में तय जगह पर पाîकग बनाने के लिए ठेका हो गए हैं,अब नींव की खुदाई शुरू की गई है। जल्द ही शहरवासियों को नए मल्टीपार्किंग की सविधा मिलेगी।

13.99 करोड़ रुपए होंगे खर्च, 4 फ्लोर बनेंगे
मल्टीलेवल पाîकग के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 13 करोड़ 99 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। ठेका रायपुर के ठेकेदार दीपक पांडेय कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है। इसी कंपनी ने रायपुर में भी मल्टीलेवल पाîकग का निर्माण किया है। प्रोजेक्ट के तहत बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर, दो मंजिल और छत पर पाîकग की व्यवस्था रहेगी। गाड़ी पार्क कर बाहर जाने के लिए दो लिफ्ट और दो सीढ़ियों की सुविधा रहेगी। पाîकग के लिए बनाए जा रहे इस भवन में 25० कार और 25० बाइक खड़ी की जा सकेंगी। इन वाहनों की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी।

ट्रैफिक व्यवस्था होगी दुरुस्त
कलेक्टोरेट परिसर के पास मल्टीलेवल पाîकग बन जाने के बाद कोर्ट, कलेक्टर कार्यालय, नगर निगम कार्यालय, कंपोजिट बिल्डिंग सहित अन्य दफ्तरों के सामने खड़े होने वाले वाहन यहां रख्ो जा सकते हैं, जिसके चलते सड़क पर जो जाम की स्थिति होती है, वो सुधरेगी। साथ ही वाहन चोरी सहित अन्य घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। मल्टीलेवल पार्किंग बनने से निगम का इनकम का सोर्स भी बढ़ेगा।

शहर में यातायात व्यवस्था बनाने के लिए पाîकग की व्यवस्था जरूरी है। इसके लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के माध्यम से कलेक्टोरेट में मल्टीलेवल पाîकग का काम शुरू हो गया है। इसके अलावा अन्य जगह भी पार्किंग बनाई जाएगी। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वहां भी निर्माण शुरू हो जाएगा।
-रामशरण यादव, महापौर नगर निगम, बिलासपुर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!