बलात्कार के फरार आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर. कोतवाली पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने  थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि आरोपी राजेश चन्द्राकर के व्दारा शादी का प्रलोभन देकर सदर बाजार जगदम्बा ज्वेलर्स के पीछे किराये के मकान मे जहा आवेदिका एंव आरोपी आजू बाजू के कमरे मे रहते थे। जहा आरोपी अपने कमरे मे शादी का प्रलोभन देकर शाररिक संबध बनाता रहा तथा दैहिक शोषण करता रहा ।शादी करने बोलने पर आरोपी के व्दारा अपनी बहन के शादी हो जाने के बाद शादी करने का आश्वासन देता रहा, बाद में आरोपी ने  शादी करने से इन्कार कर दिया ।की पीड़ीता के रिर्पोट पर अपराध पजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। जो मामले की गम्भीरता को देखते हुये उ0म0नि0 एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पारूल माथुर बिलासपुर के आदेश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर,  राजेन्द्र कुमार जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली,  स्नेहिल साहू के मार्ग दर्शन पर  थाना प्रभारी  भारती मरकाम के नेतृत्व में टीम गठित कर फरार आरोपी का पता-तलाश किया जो फरार आरोपी राजेश चन्द्राकर जो रिपोर्ट दिनांक से फरार था जिसका मुखबीर की सूचना पर ग्राम रैतराकला थाना फास्टरपुर जिला मूगेली में घेरा बंदी कर दबिस देकर पकडकर पूछताछ किया जो पीडिता के साथ बलात्कार कर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, जो आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा। संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक भारती मरकाम, सउनि. सीता साहू, सउनि विजय राठौर, म0 आर0 प्रियंका सिंह का विशेष योगदान रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!