नगर विधायक अमर अग्रवाल ने  किया  शिक्षकों का सम्मान

अमर ने किया  शिक्षा के क्षेत्र में योगदान की सराहना

बिलासपुर . शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में नगर विधायक अमर अग्रवाल ने बिलासपुर में आयोजित विभिन्न सम्मान समारोहों में गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए शिक्षकों के प्रति गहरी कृतज्ञता प्रकट की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण के आधार स्तंभ होते हैं और उनका योगदान समाज के भविष्य को संवारने में अतुलनीय है। जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी स्कूल फॉर स्पेशल चिल्ड्रन, विनोबा नगर में आयोजित कार्यक्रम में अग्रवाल जी ने विशेष बच्चों के शिक्षकों का सम्मान करते हुए कहा, ये शिक्षक न केवल विशेष बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इनका कार्य अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायक है। इसके बाद त्रिवेणी भवन में आयोजित शिक्षक सम्मान एवं कर्मचारी स्नेह सम्मेलन में उन्होंने कहा, “शिक्षक न केवल विद्यार्थियों का भविष्य संवारते हैं, बल्कि पूरे समाज की दिशा तय करते हैं। उनकी मेहनत और त्याग से ही समाज की प्रगति संभव है।” उन्होंने शिक्षकों को समाज के असली मार्गदर्शक बताते हुए उनके समर्पण को नमन किया। बिरकोना में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में अमर अग्रवाल ने ग्रामीण शिक्षकों के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रसार में शिक्षकों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। ये शिक्षक अपने समर्पण से अनेकों बच्चों को सफलता की राह दिखा रहे हैं।” शाम की पाली में सेंट जेवियर स्कूल, व्यापार विहार में आयोजित समारोह में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा, “हर शिक्षक एक दीपस्तंभ की तरह है, जो ज्ञान की रोशनी से समाज को मार्गदर्शन देता है। उनके बिना किसी समाज की उन्नति की कल्पना नहीं की जा सकती।” इसके पश्चात् रोटरी क्लब बिलासपुर में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में उन्होंने शिक्षक समुदाय के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा, “शिक्षकों का स्थान समाज में सर्वोपरि है। वे अपने ज्ञान और मार्गदर्शन से समाज को सही दिशा देने का कार्य करते हैं। आज का दिन उन सभी शिक्षकों के सम्मान का है, जिन्होंने अनगिनत जीवन को संवारने का काम किया है।”

 

अमर अग्रवाल ने सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर शिक्षकों का सम्मान किया और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को आदरपूर्वक नमन किया। कार्यक्रमों के दौरान उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता और उपलब्धता पर जोर देते हुए कहा कि भाजपा  सरकार  इस दिशा में  कार्य कर रही है, ताकि हर विद्यार्थी को उत्तम शिक्षा प्राप्त हो सके।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!