March 31, 2021
साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली की उ.प्र.इकाई द्वारा नगर के साहित्यकार अनंत थवाईत हुए सम्मानित
चांपा. पंजीकृत साहित्यक संस्था साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली की उत्तर प्रदेश इकाई ने होली पर उत्कृष्ट रचना प्रस्तुति पर चांपा के साहित्यकार अनंत थवाईत को उ.प्र फाग मधुप्रसाद सम्मान से विभूषित करते हुए आनलाइन सम्मान पत्र भेंट किया है।
उल्लेखनीय है कि साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली की उ.प्र.इकाई ने 24 मार्च से 29 मार्च तक फेसबुक समुह के माध्यम से साहित्यकारों से होली का त्यौहार अनुठा , कोई साथी रहे न रुठा विषय पर लेख और कविता आमंत्रित किया था । जिसमें चांपा से अनंत थवाईत ने होली पर अपनी कविता प्रेषित की थी। इसी कविता सृजन के लिए उन्हें साहित्य संगम संस्थान द्वारा आनलाइन सम्मान पत्र भेंट किया गया है।