नागरिक सुरक्षा मंच ने डीआरएम बिलासपुर के साथ बैठक कर चर्चा उपरान्त रेल रोको आंदोलन किया स्थगित

बिलासपुर. नागरिक सुरक्षा मंच बिलासपुर द्वारा गत दिनों रेलवे जोन महाप्रबंधक कार्यालय घेराव के दौरान रद्ध ट्रेनों को तत्काल प्रभाव से चालू करने की घोषणा की थी, 12 अक्टूबर को रेल रोको आंदोलन की चेतावनी रेल प्रशासन को दी गई थी, आज रेल प्रशासन ने पहल कर डी.आर.एम. बिलासपुर के साथ नागरिक सुरक्षा मंच के पदाधिकारियों एवं आंदोलन को समर्थन प्रदान करने वाले प्रतिनिधियों की बैठक ली। रेल प्रशासन ने आग्रह किया था कि चर्चा उपरान्त यदि आपकी मांगे पूरी हो जायेगी, तो आवश्यकता होने पर ही आंदोलन करें, आंदोलन से रेलवे का कार्य प्रभावित होता है।

नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे के आग्रह पर आज डीआरएम बिलासपुर प्रवीण पाण्डेय ने सीनियर डीसीएम विकास कश्यप एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में चर्चा हुई, नागरिक सुरक्षा मंच ने अपने पूर्व की तीन मांगों को दोहराया, रद्ध की गई पूरी ट्रेनें तत्काल प्रभाव से चालू हो, (2) लेट लतीफ चल रही ट्रेनों विशेषकर लोकल ट्रेनों को समयबद्ध चलाया जाये, (3) रेलवे बोर्ड द्वारा लिये गये निर्णय को बदलते हुए बंद स्टापेज को पुनः चालू किया जाये। तीनों बिन्दुओं पर डीआरएम ने रेलवे का पक्ष रखा, डीआरएम ने बताया कि बंद ट्रेनें पूरी तरह से चालू हो चुकी है, केवल एक ट्रेन हावड़ा पुणे अभी प्रारम्भ नहीं हो पाई है, वह भी जल्द ही प्रारम्भ हो जायेगी। लेट लतीफी को लेकर डीआरएम ने कहा कि ब्रेकडाउन को छोड़कर किसी भी स्थिति में ट्रेनें लेट नहीं चलेगी। बंद स्टापेज को लेकर डीआरएम ने कहा कि यह निर्णय रेलवे बोर्ड का है, मंडल की तरफ से आपकी मांग को जोन के अधिकारियों एवं बोर्ड के अधिकारियों तक पहुंचा दिया जायेगा। लगभग तीनों बिंदुओं पर सहमति बनने के बाद नागरिक सुरक्षा मंच ने निर्णय लिया कि 12 अक्टूबर को प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन 15 दिनों के लिए स्थगित किया जाता है, अगर रेलवे का रवैया सकारात्मक नहीं रहा, तो पुनः आंदोलन किया जायेगा।

नागरिक सुरक्षा मंच ने मंडल रेल प्रबंधक से यह भी मांग की कि दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए बिलासपुर मंडल से चलने वाली सभी मंडलों में अतिरिक्त कोच लगाया जाये, डीआरएम ने सीनियर डीसीएम को निर्देश दिया, जिन ट्रेनों में संभव हो सके, उसमें अतिरिक्त कोच लगाया जाये। नागरिक सुरक्षा मंच के प्रतिनिधि मंडल में संयोजक अमित तिवारी, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय, प्रदेश सचिव महेश दुबे, शहर कांग्रेस अकबर खान, ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन, युवा कांग्रेस बिलासपुर जिला अध्यक्ष जय किशन यादव, अमित दुबे, संतोष गर्ग, रवि ठाकुर, देवेन्द्र मिश्रा, विधानसभा अध्यक्ष बिल्हा सुनील साहू, तखतपुर अनिल कौशिक, मस्तूरी उपाध्यक्ष विश्वजीत, आसिफ खान, प्रेम सोना आदि उपस्थित थे। उक्ताशय की जानकारी अमित तिवारी ने दी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!