शहर के अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी करने वाले गिरोह को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया


बिलासपुर. सिविल लाइन पुलिस को मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है। जिसमे पुलिस ने बिलासपुर शहर के अलग-अलग स्थानों से चोरी की 10 मो.सा. जप्त की है। आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।मोटर सायकल चोरी की घटना को देखते हुए परिण पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक था के द्वारा जिले के सभी थाना /चौकी प्रभारियों को वाहन चोरी की शोध पतासाजी कर वाहन चोरों को विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिए थे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश पाश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति स्नेहिल साहू एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन शनिप रावे को नेतृत्व में सिविल लाईन पुलिस के द्वारा चोरी हो रहे क्षेत्र में लगातार निगाह रखने एवं सूचना तंत्र सकिय किये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि दीपू कौशिक 01 नग मोटर सायकल स्खा हुआ जिसे बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर है. इस सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उक्त संदेशी को घेरा बंदी कर पकडा गया पूछताछ करने पर आरोपी दीपू कौशिक के द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया तथा इसी कम में आरोपी सोमेश कश्यप दीपू कौशिक सूरज माधूर को पूछताछ किया गया जिन्होने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया।सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन शनिप रात्रे, उप निरी मनोज पटेल ,प्र.आर. 335 सूरज तिवारी, आर. सरफराज खान, विकास यादव, बलबीर सिंह, गोकुल जांगडे, अविनाश पाण्डेय, राजेश नारंग , देवेन्द्र दुबे, आशीष कुमार दूजराम पटेल, जलेश्वर राजपूत ,रजनी कांत ओग्रे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


जप्त मो. सा. का विवरण 
01 एच एफ डिलक्स काले रंग का :- CG2816454
02 पैशन प्रो लाल काला रंग का:- CG 10 AF 9322
03 हीरो स्पेलेंडर NXG काला रंग का ::- CG 10 EM9523
04 बजाज डिस्कव्हर काला रंग का:- UP 72 AL4505
05 हीरो स्पेलेंडर काला रंग का :- बिना नंबर प्लेट का
06 सी डी डिलक्स काला रंग का::- बिना नंबर प्लेट का
07 हीरो सी बी जेड काला रंग का ::- बिना नंबर प्लेट का
08 बिना नंबर प्लेट का होन्डा CD110 काला OMC HJC892BMG 0680230
09 HF डिलक्स काला नीला MBLHAR23569F30373 HA11EN9F13074
10 होण्डा स्टेनर काला रंगा का ME4JC4OBAA8001394 JC40E5007282

आरोपियों

1. दीपू कौशिक पिता ज्वाला प्रसाद कौशिक एम 21 साल साधिन चोरमदती
कला थाना सकरी जिला बिलासपुर
2. सोमेश कश्यप पिता संतोष कश्यप उम्र 24 साल साकिम नेवसा नवा तालाबपाश धामा परामपुर
जिला बिलासपुर
3. शिव डहरिया उर्फ पप्पू पिता शंभू उहरिया उम्र 24 साल साकिन कुम्हारपारा जहाभाग धाना सिविल
लाईन जिला बिलासपुर

खरीदार

सूरज माथूर पिता गौतम माथूर उम्र 19 साल साकिन बसे फूलवारी जैतखाम को पार थाना
लालपुर जिला मुंगेली हाल मुकाम कुम्हारपारा जरहाभाग

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!