November 21, 2024

सिविल लाइन पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा, आरोपियों के कब्जे से मोटर साइकिल सहित 3 किलो गांजा एवं नशीली टेबलेट किया जप्त

बिलासपुर. जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के द्वारा पूर्व में मीटिंग लेकर नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। इसी तारतम्य सिविल लाइन पुलिस के द्वारा दो अलग-अलग मामलों में NDPS act  की कार्यवाही की गई है। सिविल लाइन पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर सूचना पर मगरपारा चौक के पास से एक युवक लखन उर्फ कुर्रे पिता गोविंद (18 वर्ष) निवासी जरहाभाठा मिनीबस्ती को मोटरसाइकिल में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश करते पकड़ा गया।

आरोपी के कब्जे से 3 किलो गांजा कीमती 15000 एवं घटना में प्रयुक्त वाहन कीमती 50000 को जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध NDPS act की कार्यवाही की गई। इसी तरह सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा एक अन्य मामले में मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को रिंग रोड नंबर 2 के पास से बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश करते पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से NITRAVET-10 (680 नग), NITROSUN-10 (480 नग) तथा ONEREX SYRUP (17 नग ) जब्त किया गया। इसकी अनुमानित कीमत 10 हजार रुपए से अधिक है। आरोपी की पहचान आकाश राव पिता परदेशी राव (22 वर्ष) निवासी राम नगर कोशगाई मन्दिर के पास रतनपुर के रूप में हुई। आरोपी के विरुद्ध NDPS ACT  की कार्यवाही किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। अवैध नशे के विरुद्ध सिविल लाइन पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post किसानों को दलहन फसलों के बारे में दी गई महत्वपूर्ण जानकारियाँ
Next post उत्तराखंड में प्रचार के लिए पहुंची प्रियंका गांधी से मिले स्वास्थ्य मंत्री, राजस्व मंत्री साथ में रहे विधायक शैलेश पांडे
error: Content is protected !!