सिविल लाइन पुलिस को चोरी की 5 मोटरसाइकिल सहित 4 साइकिल बरामद करने में मिली सफलता

बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार झा के द्वारा चोरी के मामलों पर सख्त अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन  स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों की तरह सिविल लाइन थाना प्रभारी भी पूरी टीम के साथ पूरी चौकसी बरत रहे थे। लगातार चौकसी और चोरी के मामलों तथा संदिग्ध लोगों पर नजर रखने का ही परिणाम था कि पुलिस को विभिन्न चोरी की वारदातों के द्वारा चोरी की गई 5 मोटरसाइकिलें और 4 नग साइकिलें बरामद करने में सफलता मिली। इस बाबत मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार सिविल लाइन पुलिस को 29 जुलाई 2021 को मुखबिर से सूचना मिली कि मगरपारा चौक में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक शरीफ रात्रे, सिविल लाइन थाने के ही प्रधान आरक्षक मोहन सोनी एवं आरक्षक सरफराज खान, देवेंद्र दुबे, विकास यादव, जय साहू, संजू जांगड़े और अविनाश पांडे की टीम बनाकर मगरपारा चौक में उस जगह पहुंचे, जहां एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल बेचने के लिए घूम रहा था। इस व्यक्ति को घेरे में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम भीम सिंह उर्फ रिखी सिंह (उम्र 35 वर्ष) और थाना सिरगिट्टी के भवानी नगर में निवास करना बताया। पुलिस द्वारा और सख्ती से पूछताछ तथा पतासाजी करने पर आरोपी के कब्जे से एक नग मोटरसाइकिल बरामद हुई। इसके बाद और अधिक कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से 4 नग मोटरसाइकिलों और चार साइकिलों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। आरोपी ने यह कबूल किया कि वह चोरी की मोटरसाइकिल के नंबर बदलकर एवं मिटाकर उन्हें चलाया करता था। उसके द्वारा शहर में घूम घूम कर अनेक स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता था। बाहर हाल पुलिस के द्वारा आरोपी के विरुद्ध 41 (14) जाब्ता फौजदारी की धारा 379 के तहत कार्रवाई की गई ‌।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!