मिनी बस्ती में सिविल लाइन पुलिस ने दी दबिश, नशे के सिरफ और इंजेक्शन के साथ युवक को पकड़ा

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. सिविल लाइन क्षेत्र में खुलेआम मेडिकल नशे कारोबार किया जा रहा हैं। मिनी बस्ती इलाके में दबिश देकर सिविल लाइन पुलिस ने भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन और सिरफ़ बरामद कर एक युवक को रंगे हाथ हिरासत में लिया है।  सिविल लाइन पुलिस को शनिवार को सूचना मिली कि मिनी बस्ती में रहने वाला राहुल लहरे भारी मात्रा में नशे का इंजेक्शन और सिरफ को खपाने की तैयारी कर रहा है। सूचना उपरांत पुलिस ने मिनी बस्ती में घेरा बंदी कर चिन्हाकित युवक को धर दबोचा। पुलिस को देख युवक मौके से भागने का प्रयास कर रहा था।किंतु पुलिस कर्मचारियों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। जब्त किए गए  नशे के समान कीमत 4000 हजार बताई जा रही है। मामले में सिविल लाइन पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!