सार्वजनिक स्थानों पर अड्डेबाजी व शराब सेवन करने वालों पर सिविल लाईन पुलिस की सख्त कार्यवाही
बिलासपुर. थाना सिविल लाईन क्षेत्र अंतर्गत ऐसे स्थानों को चिन्हांकित कर विशेष अभियान के तहत कार्यवाही की गई, जहाँ से लगातार अड्डेबाजी, सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन एवं संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा एकाएक दबिश दी गई।
दबिश के दौरान पुलिस को देखकर क्षेत्र में मौजूद असामाजिक तत्व एवं बदमाश मौके से हटने लगे, जिन्हें पुलिस द्वारा खदेड़ा गया। कार्यवाही के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करते पाए गए 05 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 36(च) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
इसके अतिरिक्त संदिग्ध अवस्था में घूमते पाए गए 16 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 128 बीएनएस के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। वहीं, शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए 02 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 170 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही तालापारा एवं मगरपारा क्षेत्र में की गई। पुलिस द्वारा स्पष्ट किया गया है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं सार्वजनिक शांति बनाए रखने हेतु इस प्रकार की औचक एवं सख्त कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।


