November 27, 2024

कक्षाएं प्रारंभ हुई, स्कूलों में उत्साह से पहुंचे विद्यार्थी


बिलासपुर. कोविड-19 महामारी के कारण सुरक्षा कारणों से बंद विद्यालयों में कक्षा 10वी एवं 12वीं की कक्षा आज से प्रारंभ हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित ग्राम पंचायत तथा शहरी क्षेत्रों में वार्ड पार्षद के साथ स्कूलों के पालक समिति की अनुसंशा से कक्षा 1 से 5 और 8वीं की कक्षाएं प्रारंभ की गई। स्कूलो में विद्यार्थी उत्साह से पहुंचे। शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। विद्यार्थियों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया और निःशुल्क पाठ्यक्रम पुस्तक भी वितरण किया गया। शाला प्रवेशउत्सव में जनप्रतिनिधियों को भी आंमत्रित किया गया। बिलासपुर शहरी क्षेत्र में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंगे्रजी माध्यम स्कूल मंगला में पर्यटन विकास मण्डल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, तारबहार स्कूल में महापौर रामशरण यादव, लाला लाजपदराय स्कूल में विधायक शैलेष पाण्डेय, कोटा में जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान आदि शाला प्रवेशउत्सव में शामिल हुये विद्याथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया और उन्हे निःशुल्क पाठ्यक्रम पुस्तक वितरित किए। सभी कक्षाएं विद्यार्थियो की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित हुई। जिला शिक्षाधिकारी बिलासपुर ने बताया कि शाला प्रारंभ होने के पूर्व टीम बनाकर शाला का निरिक्षण कराया गया साफ-सफाई, सेनेटाईजेशन, प्रतिदिन कक्षा वार 50 प्रतिशत उपस्थिति हेतु रोस्टर तैयार कर छात्राओं को सूचना देने, छात्र-छात्राओं के लिए सेनेटाईजर एवं हाथ धोने के लिए साबुन एवं पानी की समुचित व्यवस्था, निःशुल्क पाठ्यक्रम पुस्तक वितरण, शौचालय की साफ-सफाई का निरीक्षण कराया गया। और इन सभी तैयारियों के साथ शालाएं प्रारंभ की गई। उल्लेखनीय है कि जिले में संचालित 1858 शासकीय, 540निजी और 66 अनुदान प्राप्त स्कूल आज से प्रारंभ हुए है। इन स्कूलो में 3 लाख 89 हजार 417 विद्यार्थी अध्ययनरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गोधन न्याय योजना रोजगार का बड़ा साधन : चंद्राकर
Next post एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…
error: Content is protected !!