रीजन का श्रेष्ठ बैनर प्रेजेंटेशन एवं अन्य सेवा गतिविधि का पुरस्कार क्लासिक प्लस को मिला
बिलासपुर: लायंस क्लब इंटरनेशनल 3233 सी के रीजन कॉन्फ्रेंस ” आनंद ” का ” का कार्यक्रम होटल पैराड़ाइस (यश पैलेस )में किया गया!
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर MJF लायन सुधीर जैन , विशिष्ट अतिथि मुनव्वर खुर्शीद IG CHIF COMISNOR RPF SECR विशेष अतिथि नौशीना अफरीन अली अधिवक्ता हाईकोर्ट, भूपेश बंसल, वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम MJF लायन विजय अग्रवाल जी, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय MJF लायन रिपुदमन पुशरी , कैबिनेट सेक्रेटरी MJF लायन नितिन सलूजा मंच पर उपस्थित थे!
सभी अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के द्वारा की गई तत्पश्चात सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ के द्वारा स्वागत किया गया।
सभी क्लबों के द्वारा बेनर प्रेजेंटेशन का कार्यक्रम किया गया जिसमें श्रेष्ठ बैनर प्रेजेंटेशन लायंस क्लब बिलासपुर क्लासिक प्लस का रहा, जिसमें पुरस्कार के तौर पर मुख्य अतिथि के द्वारा अवार्ड से सम्मानित किया गया/
श्रेष्ठ अध्यक्ष लायन कमलेश गुप्ता, श्रेष्ठ सचिव लायन प्रीति गुप्ता, श्रेष्ठ कोषाध्यक्ष लायन लक्ष्मी सर्राफ, श्रेष्ठ एक्टिव क्लब एक्सटेंशन अवॉर्ड, मेंबरशिप अवॉर्ड,
फूड फॉर हंगर के तहत अवॉर्ड, पर्यावरण के तहत अवॉर्ड, सर्वाधिक पंजीयन अवॉर्ड,
नए सदस्यों की रिपोर्टिंग पर लायन विष्णु गुप्ता को इंटरनेशनल पिन से नवाजा गया, आत्मीय सम्मान का अवार्ड लायन राजेश मिश्रा, लायन विष्णु गुप्ता को दिया गया! एवं अन्य सेवा गतिविधियों जैसे रक्तदान, स्वास्थ्य सेवा, नेत्र शिविर, वृक्षारोपण, हंगर रिलीफ के तहत भोजन वितरण.का पुरुस्कार दिया गया!
इस कार्यक्रम में लायन विष्णु गुप्ता, लायन राजेश मिश्रा,लायन महेश स्वर्णकार, लायन विशाल गुप्ता, लायन किशोरी गुप्ता, लायन शिवेंद्र प्रताप सिंह, लायन सुशील सर्राफ,लायन आशीष गुप्ता, लायन कमलेश गुप्ता, लायन माधवी स्वर्णकार,लायन उषा मिश्रा, लायन रेनू गुप्ता, लायन मीनाक्षी सिंह, लायन निशा गुप्ता,लायन पदमा गुप्ता, लायन कविता गुप्ता,लायन स्नेहा गुप्ता, लायन कौशिल्या तिवारी,लायन कल्पना गुप्ता, लायन विनीता चरण,लायन राधिका स्वर्णकार, लायन मंजू सोनी, लायन विजया शांति गुप्ता, लायन शारदा गुप्ता,लायन परमेश्वर तिवारी,लायन आकाश गुप्ता,लायन सत्यनारायण गुप्ता, लायन अशोक स्वर्णकार,लायन अरशद खान, लायन हीरानंद जयसिंह , लायन संजीव गुप्ता, लायन नवल किशोर गुप्ता आदि उपस्थित थे!!