बारिश के पूर्व करें सभी नालों की सफाई-निगम कमिश्नर
निर्माणाधीन पक्के नालों को शीघ्र पूर्ण करें,जल भराव वाले क्षेत्रों में पानी निकासी की व्यवस्था करें
स्वच्छ सर्वेक्षण के कार्य मिशन मोड पर करें
टीएल प्रकरण का निराकरण प्राथमिकता के साथ करें
बिलासपुर. बारिश के पहले शहर के सभी बड़े नाले-नालियों की सफाई पूरी हो जाना चाहिए,ताकि बरसात में नाले जाम ना हो और पानी का भराव ना हो सकें। उक्त निर्देश आज निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत ने दृष्टी सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में कमिश्नर श्री दुदावत ने निर्देश दिए की जिन जाम नालों की वजह से बारिश के मौसम में हमेशा समस्या होती है उन नालों की सफाई विशेष रूप से करें। बैठक में नाले-नालियों की सफाई के लिए जोन स्तर में चलाएं जा रहें सफाई अभियान की भी कमिश्नर ने समीक्षा की।
बिलासपुर में मानसून आने में अभी लगभग एक माह शेष है पर निगम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है । आज कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत ने दृष्टी सभाकक्ष में सभी जोन एवं अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा की.जिसमें मुख्य रूप से बारिश से पूर्व नाला -नालियों की सफाई और निर्माणाधीन पक्के नालों के संदर्भ में सभी जोन कमिश्नर और इंजीनियरों से जानकारी ली। बैठक में निगम कमिश्नर ने स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा की सर्वेक्षण के तहत सभी कार्य मिशन मोड पर करें,इस पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी जोन कमिश्नरों को अपने क्षेत्रों में सफाई कार्य की माॅनिटरिंग और नाली सफाई कार्य का सतत रूप से निगरानी करने के निर्देश दिए। सड़कों पर रखें मलबे को हटाने और कार्रवाई करने को भी कहा। बैठक में निगम कमिश्नर श्री दुदावत ने टीएल प्रकरणों का निपटारा प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश देते हुए निराकृत प्रकरणों की रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा मिलेट कैफे के लिए जगह का चिन्हांकन,अधोसंरचना के कार्यों का उपयोगिता प्रमाण पत्र और पदोन्नति समिति की बैठक कर पदोन्नति की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। इसके अलावा श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर और मेडिकल मोबाइल यूनिट का सतत रूप से निरीक्षण करने के निर्देश जोन कमिश्नरों को दिए।