विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सीयू में स्वच्छता अभियान

बिलासपुर.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट आयाम के द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग में स्वच्छता अभियान चलाया गया साथ हीं विश्वविद्यालय में एसपीडी के द्वारा पिछले वर्ष लगाए गए सैकड़ों पौधों में पानी भी दिया गया बताते चलें कि मैनेजमेंट विभाग की इमारत की जर्जर स्थिति के कारण वहां पर किसी भी प्रकार की कोई भी अकादमिक गतिविधि पिछले कई महीनों से नहीं हो रही है जिसके कारण मैनेजमेंट विभाग के अंदर स्थापित भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा व प्रतिमा के आसपास का क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ था जिसे देखकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान का आवाहन किया जिसमें विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
एसएफडी के प्रांत संयोजक शुभम पाठक ने कहा कि पृथ्वी के संवर्धन व संरक्षण के लिए संपूर्ण जगत विश्व पृथ्वी दिवस ,22 अप्रैल को मनाता है।लगातार हमारी धरती का गर्म होना हमारे साथ जीव जंतु जगत के लिए ठीक नहीं है इसलिए उन्होंने छात्रों से आवाहन किया है कि अपना दैनिक जीवन में से थोड़ा समय निकालकर के पृथ्वी के संरक्षण व संवर्धन में लगा सके जैसे स्वच्छता अभियान में शामिल हो, वृक्ष लगाएं,वृक्षों का संरक्षण करें,जल स्रोतों के स्वच्छता बनाए रखें, इत्यादि।
स्वच्छता अभियान व पौध-संरक्षण गतिविधि में प्रांत की सह मंत्री राशि त्रिवेदी इकाई अध्यक्ष दुष्यंत साहू इकाई मंत्री इंदीवर शुक्ला,तृप्ति, गीता, आदर्श, किशन, अमूल्य, सुधांशु,राजा ,सौम्य, विधि, आस्था, सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!