September 24, 2021
रेलवे कालोनियों में स्वच्छता अभियान चलाया गया
बिलासपुर. भारतीय रेलवे में स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाडा के विभिन्न कार्यक्रमों चल रहा है । दिनांक 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2021 तक आयोजित इस स्वच्छता-पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।आज दिनांक 23 सितम्बर को स्वच्छ आवास परिसर थीम पर रेलवे के एन ई. इंस्टीट्यूट कॉलोनी, कंसट्रेशन कॉलोनी, बुधवारी बाज़ार, ओल्ड कंसट्रेशन कॉलोनी, पय क्लर्क कॉलोनी, वायरलैस कॉलोनी, बंग्ला यार्ड, लोको कॉलोनी सहित सभी कालोनियों में गहन स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर किया गया । सभी रेलवे कालोनियों में विशेष अभियान चलाकर आवश्यकतानुसार घासों की कटाई-छंटाई तथा डस्टबिनों में एकत्रित कचरों का निष्पादन किया गया । घर-घर जाकर कालोनीवासियों को कचरे को डस्टबिन में डालने और अपन घर के आसपास स्वच्छता बनाये रखने का आग्रह किया गया एवं श्रम दान में उन्हें भी शामिल किया गया । सभी शाखाधिकारियों द्वारा अपने-अपने यूनिटों के द्वारा बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित की गई । बिलासपुर मंडल के सभी स्टेशनों के रेलवे कोलोनियों में नामित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वच्छ जागरूकता अभियान चलाकर कचरों का निष्पादन के साथ ही साथ बेहतरीन स्वच्छता उपलब्ध कराई गई । बिलासपुर मंडल के रायगढ़, चांपा, कोरबा, उमरिया, अनुपपुर, अम्बिकापुर, शहडोल, रायपुर मण्डल के रायपुर, भाटापारा, तिल्दा, भिलाई, दुर्ग एवं नागपुर रेल मंडल के ईतवारी, गोंदिया, राजनांदगाँव, छिंदवाड़ा, कामटी, भंडारारोड सहित सभी प्रमुख स्टेशनों की रेलवे कॉलोनी में विशेष अभियान के तहत रेलवे कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई का कार्य किया गया एवं रेलवे कोलोनियों में नामित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पोस्टर, नाटक के माध्यम से स्वच्छ जागरूकता अभियान चलाया गया । दिनांक 24 सितंबर, 2021 को स्टेशन/ डिपो/ कार्यालय में स्वच्छता को अमल में लाए जा रहे तरीके एवं व्यवहार तथा उनमे सुधार पर एक वेबिनार का आयोजन किया जायेगा ।