September 27, 2021
रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर द्वारा आयोजित किया गया स्वच्छता अभियान
बिलासपुर. रेलवे सुरक्षा बल की 37 वॉ स्थापना सप्ताह जो दिनांक 20.9.2021 से 26.9.2021 तक मनाया जा रहा हैl उसमें अंतिम छठवें दिन दिनांक 26.9.21 को रेलवे सुरक्षा बल बैरक बुधवारी तथा रेलवे सुरक्षा बल कॉलोनी बिलासपुर में समय 06.30 से 08.30 बजे तक विशाल स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया थाl जिसमें वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के नेतृत्व में निरीक्षक भास्कर सोनी, बी.के चौधरी, रागनी ध्रुव, आरपीएफ के अन्य बल सदस्य, रेसुबिब से निरीक्षक रवि कुमार एवं बल सदस्य , ज़ोनल मुख्यालय से निरीक्षक अजय शर्मा एवंअन्य बल सदस्य सहित कुल 86 ऑफिसर एवं स्टाफ द्वारा रेलवे सुरक्षा बल बैरक बुधवारी तथा रेलवे सुरक्षा बल कॉलोनी बिलासपुर परिसर को साफ सुथरा किया गया।इस स्थापना दिवस सप्ताह समारोह के अंतिम समापन कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला द्वारा रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर के सभी अधिकारियों तथा बल सदस्य को आरपीएफ स्थापना दिवस सप्ताह समारोह के सभी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने तथा हर्ष उल्लास से मनाए जाने के लिए धन्यवाद भाषण दिया गया lऔर इसी तरह अच्छे कार्य करते हुए रेलवे सुरक्षा बल को आगे बढ़ाने का निर्देश भी दिया जिसे मौजूद सभी बल सदस्यों द्वारा एक स्वर में स्वीकार करते हुए कार्यक्रम को संपन्न किया गया।