August 11, 2024
चंडीगढ़, हिमाचल सहित देश के कई राज्यों में जमकर बरस रहे मेघ
चंडीगढ़/शिमला. चंडीगढ़, हिमाचल सहित देश के कई राज्यों में रविवार को सुबह से ही बारिश हो रही है। इसके कारण कई जगह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हिमाचल में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है और कई जगह बाढ़ जैसी स्थिति है। इससे 280 से अधिक सड़कें बंद रहीं।
रविवार को मोहाली, लुधियाना, अमृतसर, रूपनगर और अंबाला समेत कई स्थानों पर बारिश हुई। मौसम विज्ञान विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान पठानकोट में 82 मिलीमीटर, गुरदासपुर में 68.8 मिमी और अमृतसर में 57.6 मिमी बारिश हुई। हरियाणा के अंबाला में इस अवधि के दौरान 83.8 मिमी, करनाल में 36.8 मिमी, सिरसा में 20 मिमी और हिसार में छह मिमी बारिश हुई। दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में 28.8 मिमी. बारिश हुई।
हिमाचल के ऊना में उफान पर बह रहे नालों का पानी कई घरों में घुस गया है जबकि लाहौल और स्पीति पुलिस ने निवासियों तथा यात्रियों को अत्यधिक सावधानी बरतने और जाहलमान नाले का जल स्तर ‘‘तेजी से” बढ़ने के कारण उसे पार न करने की सलाह दी है।
Related Posts

CM Yediyurappa ने किया इस्तीफा देने का फैसला, जल्द चुना जाएगा नया मुख्यमंत्री

इजरायल के प्रधानमंत्री ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, कहा भारतीयों के पास गर्व करने के लिए बहुत कुछ
