CM आदित्यनाथ का सख्त निर्देश, 11 जिलों में मल्टीप्लेक्स, जिम बंद पर खुले रहेंगे मॉल


लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने 11 जिलों में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल, क्लब, डिस्को और जिम 31 मार्च 2020 तक बंद करने को कहा है. गौरतलब है कि पहले ऐसी रिपोर्ट आई थी कि उत्तर प्रदेश में 31 मार्च तक मॉल भी बंद रहेंगे, हालांकि बाद में स्पष्टीकरण आया कि मॉल खुले रहेंगे.

योगी आदित्यनाथ की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस प्रकोप के नियंत्रण के लिए दिल्ली एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद, भारत-नेपाल सीमा के सभी जिलों सिद्धार्थ नगर, श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, महाराजगंज, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, आगरा और लखनऊ में 31 मार्च तक सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल, क्लब, डिस्को और जिम बंद रखे जाएंगे. इन आदेश को सख्ती से लागू कराया जाए.

इन सभी परिसर के मालिकों, संचालकों, प्रबंधकों को तत्काल प्रभाव से आदेश को लागू करने के निर्देश दिए हैं. ऐसा न करने पर आईपीसी की धारा 188 के अनुसार कार्रवाई होगी.

बता दें कि देश में इस वक्त कोरोना से संक्रमित मरीजों की तादाद 110 हो गई है. कोरोना सबसे तेजी से महाराष्ट्र (Maharashtra) में फैल रहा है. यहां अब तक 31 मामले सामने आए हैं. यही वजह है कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से भी बात की.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!