CM गहलोत का बड़ा बयान, कहा- PM के घर के बाहर धरना देना पड़ा तो भी जाएंगे हम


जयपुर.राजस्थान का सियासी घमासान इन दिनों चरम पर है. एक तरफ जहां आज पूरे राजस्थान के सभी मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं.

आज होटल पैरामाउंट में कांग्रेस विधायकों की बैठक रखी गई. इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा विपक्ष वाले सदन चलाने की बात करते हैं. पहली बार सत्ता पक्ष मांग कर रहा है, फिर भी राज्यपाल जी ने स्वीकार नहीं किया.

सीएम ने विधायकों से कहा कि आप सभी मजबूत बने रहें. जीत हमारी ही होगी. इस समय लड़ाई सरकार बचाने की नहीं, लोकतंत्र की रक्षा करने की है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. राजस्थान में हमारी सरकार 5 साल पूरे करेगी. हमारी नजर 2023 के चुनाव पर है. राजस्थान में फिर से सत्ता में कांग्रेस ही लौटेगी.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान पर बैठक में मौजूद सभी विधायकों ने हाथ खड़े कर अपना समर्थन व्यक्त किया. साथ ही भाजपा और बागी विधायकों के खिलाफ लड़ाई लड़ने का समर्थन जताया. सीएम गहलोत के संबोधन के दौरान कांग्रेस विधायकों ने कहा कि 21 दिन भी रहना पड़े, फेयरमाउंट में रहने के लिए तैयार हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अगर लोकतंत्र को बचाने के लिए राष्ट्रपति भवन जाना पड़े तो भी जाएंगे. प्रधानमंत्री के घर के बाहर धरना देना पड़ा तो भी देंगे. मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान विधायकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं.

बता दें कि शाम 4 बजे सीएम गहलोत राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर प्रस्ताव सौंपेंगे. सभी 6 बिंदुओं पर सरकार की ओर से जवाब होगा. इसके साथ ही गवर्नर के पत्र पर भी जवाब दिया जा सकता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!