CM योगी ने कोविड-19 को बताया सदी का सबसे कमजोर वायरस, बोले- घबराएं नहीं


लखनऊ. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कोरोना को ‘सदी का सबसे कमजोर वायरस’ बताते हुए शनिवार को कहा कि कोरोना (Coronavirus) संक्रमण रफ्तार तेज है, इसलिए इस संक्रमण से खुद को बचाना होगा.

योगी ने एक ऑनलाइन कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा, ‘कोरोना से घबराएं नहीं. इस सदी का यह सबसे कमजोर वायरस है. बस इसके संक्रमण की गति तेज है. इस संक्रमण से ही खुद को बचाना होगा.’

उन्होंने कहा, ‘खासकर बच्चे, बुजुर्ग एवं जिनको पहले से कोई रोग है, वे इस संक्रमण के प्रति सर्वाधिक संवेदनशील हैं. लिहाजा उनको इसी अनुसार सावधानी भी बरतनी चाहिए.’

योगी ने आगे कहा,‘बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस स्लोगन ‘मास्क है जरूरी, दो गज की दूरी’ को जरूर याद रखें और इस पर अमल भी करें. अगर हम ऐसा कर लें और घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें तो संक्रमण से बचा जा सकता है.’

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण वैश्विक स्तर पर सबके जीवन में बदलाव आया है और हमें बदलाव के इस दौर में तकनीक के महत्व को समझना होगा ऐसे में जिन लोगों ने समय और तकनीक दोनों के महत्व को समझा, उन्होंने बेहतर नतीजे भी दिये.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकना है तो समूह में एकत्र न हों. बिना समूह में एकत्र हुए भी डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए संवाद स्थापित किया जा सकता है. जो हम आपके साथ भी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘हालात के कारण योग कार्यक्रम इस बार सामूहिक रूप से संभव नहीं है. लिहाजा अपने घरों में परिवार के साथ योग करें. क्या करना है कैसे करना है, इसके लिए केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने एक कॉमन योगा प्लेट प्रोटोकॉल जारी किया है. आप योग करते हुए अपनी फोटो या वीडियो भी उस प्लेटफार्म पर अपलोड कर सकते हैं. केंद्र और राज्य सरकार अच्छे योगाभ्यासियों को पुरस्कृत भी करेगी. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी कि पहले के वर्षों जैसे ही यह कार्यक्रम सफल और प्रेरणादायी होगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!