सिर चढ़कर बोल रही CM योगी की दीवानगी, दूल्हा-दुल्हन को तोहफे में दिया गया ‘बुलडोजर’

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के लोगों में बुलडोजर की दीवानगी का आलम देखकर आप हैरान रह जाएंगे. जहां एक तरफ यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार बनने की खुशी में गिफ्ट के तौर पर बुलडोजर का खिलौना दिया जा रहा है.

बता दें कि प्रयागराज के कटरा में चौरसिया समुदाय की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में रविवार को शादी करने वाले नौ जोड़ों को घरेलू सामान समेत बुलडोजर का एक खिलौना भी दिया गया. शादी में मिले इस अनोखे गिफ्ट को देखकर वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए.

प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि बुलडोजर महिलाओं की सुरक्षा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के विकास का भी प्रतीक है. इसके अलावा यूपी में शांति और सद्भाव का माहौल बनाने के लिए दुल्हनों ने सामूहिक रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया.

गौरतलब है कि बुलडोजर का इस्तेमाल सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले कार्यकाल में माफिया और अपराधियों की अवैध संपत्ति को ध्वस्त करने में बड़े पैमाने पर किया था इसीलिए सोशल मीडिया पर कुछ लोग सीएम योगी बुलडोजर बाबा कहने लगे हैं.

जान लें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधान सभा चुनाव 2022 में प्रचार के लिए भी बुलडोजर का इस्तेमाल किया था. सीएम योगी की कई रैलियों में कार्यक्रम स्थल पर बुलडोजर खड़े हुए दिखाई दिए थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!