Omicron पर सीएम योगी का बयान, ‘सामान्य वायरल जैसा है नया वैरिएंट, घबराएं नहीं’

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट Omicron से घबराने की जरूरत नहीं है. Omicron एक सामान्य वायरल के जैसा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वैक्सीनेशन का कार्यक्रम आज प्रधानमंत्री मोदी की वजह से संभव हो सका है. आज 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ. उत्तर प्रदेश में 15 से 18 साल के बच्चों के लिए 1 करोड़ 40 लाख वैक्सीन (Vaccine) हैं. बच्चों को Covaxin लगाई जाएगी.

सीएम योगी ने कहा कि 15 से 18 साल के बच्चों के लिए अकेले लखनऊ में 39 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश में 2 हजार से ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. ये सच है कि Omicron वेरिएंट तेजी से फैलता है लेकिन सेकंड वेव की तुलना में ये बहुत हल्का है. घबराने की जरूरत नहीं है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दूसरी लहर में हमने महसूस किया था कि लोग बीमार होते थे, उन्हें रिकवर होने में 15 से 20 दिन लग जाते थे लेकिन Omicron में ऐसा नहीं है. हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हैं और हम 4 लाख टेस्ट करने की क्षमता रखते हैं. उत्तर प्रदेश में अब तक Omicron के केवल 8 मामले सामने आए हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!