इस खिलाड़ी से बेहद नाराज हैं कोच राहुल द्रविड़, अगले मैच में टीम इंडिया से कटेगा पत्ता?

जोहानिसबर्ग. टीम इंडिया (Team India) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ जोहानिसबर्ग (Johannesburg) में दूसरे टेस्ट मैच के साथ-साथ सीरीज जीतने का मौका भी गंवा दिया. भारत अगर ये मैच जीत लेता तो 29 साल में पहली बार साउथ अफ्रीका (South Africa) की धरती पर टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लेता, लेकिन एक खिलाड़ी की गलती पूरी टीम को ले डूबी. इस खिलाड़ी से टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी बहुत नाराज हैं.

इस खिलाड़ी से बेहद नाराज हैं कोच राहुल द्रविड़

भारतीय टीम ने इस मैच में 60-70 रन कम बनाए, जिसके लिए ऋषभ पंत की लचर बैटिंग को सबसे बड़ी वजह माना जा रहा है. ऋषभ पंत पहली पारी में 17 रन और दूसरी पारी में शून्य पर आउट हो गए थे. ऋषभ पंत इस दौरान दूसरी पारी में खराब शॉट खेलकर आउट हुए जिसके बाद से ही हर कोई उनसे नाराज है.

राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान 

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के मुताबिक ऋषभ पंत को शुरुआत में क्रीज पर टिककर खुद को वक्‍त देना चाहिए था. राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ऋषभ पंत को शुरुआत में क्रीज पर टिककर खुद को वक्‍त देना चाहिए था. कई बार ये तय करने की बात होती है कि कब हमें आक्रामक होकर खेलना है और कब मुश्किल वक्‍त को निकालना होता है.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!