लगन के साथ किया गया सामूहिक प्रयास सफल होता है : त्रिलोक श्रीवास


बिलासपुर. लगन के साथ लगातार रूप से प्रयास किया जाए और जिसमें सभी सहयोग हो सामूहिक प्रयास हो तो सफलता के रास्ते आसान हो जाते हैं. मंजिल मिल जाती है. यह उद्गार बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जलसों सेमरताल में स्थानीय युवा टीम द्वारा आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह में कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए. विदित हो कि जलसों के युवा टीम के द्वारा रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिस का फाइनल मैच बंदी देवरी एवं समर ताल टीम के बीच खेला गया. जिसमें पंथी देवरी की टीम विजयी रही. विजेता टीम को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि त्रिलोक श्रीवास अध्यक्षता कर रहे सुरेंद्र साहू सरपंच जलसो विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र पांडे, वरिष्ठ भाजपा नेता, सुरेंद्र पांडे कांग्रेस नेता, राजेश गौड़, अनिल यादव उपसरपंच प्रकाश वर्मा चीकू ने पुरस्कार वितरण किया. कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि एवं ग्राम के सरपंच सुरेंद्र साहू ने भी संबोधित किया. प्रथम पुरस्कार 41000 एवं कप द्वितीय पुरस्कार 31000 एवं कप था. इस अवसर पर आयोजन समिति के देवेंद्र पांडे, इजराफिल खान, प्रकाश चौहान, हरीश वर्मा, बंटी वर्मा, लक्ष्मी वर्मा, अनिरुद्ध वर्मा, बंटी गोड, शाहू जी, सचिव सेवरा साहू जी, सचिव सेमरताल, संतोष सूर्यवंशी चंद्रिका, सूर्यवंशी, दल्लू वर्मा, राजेंद्र साहू, सुरेश यादव, राहुल श्रीवास, गोलू साहू, संतोष साहू, धनंजय साहू, इंद्रजीत धीवर, कौशल श्रीवास्तव, नंदकिशोर वर्मा, दीपक कश्यप सहित सैकड़ों क्रिकेट खिलाड़ी एवं हजारों दर्शक उपस्थित थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!