November 23, 2024

संविधान दिवस पर प्रस्तावना का सामूहिक वाचन

बिलासपुर. संभागायुक्त कार्यालय ,जिला क्लेक्टोरेट सहित सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूल व कॉलेजों में आज संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया। संविधान की मूल भावना के अनुरूप काम करने का सबने संकल्प भी लिया। जिला कार्यालय में अपर कलेक्टर आर. ए कुरुवंशी की अगुवाई में प्रस्तावना को सबने पढ़ा। संविधान निर्माण की प्रारूप समिति का अध्यक्ष बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर वैभव क्षेत्रज्ञ, डिप्टी कलेक्टर ललिता भगत सहित जिला कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इसी प्रकार जिला पंचायत, पुराना और नया कंपोजिट बिल्डिंग में भी संविधान दिवस मनाया गया। गौरतलब है की बाबा साहेब अंबेडकर की 125 वीं जयंती समारोह के अवसर पर सरकार ने 26 नवंबर को हर साल संविधान दिवस मनाने का निर्णय लिया है। 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने संविधान को स्वीकार किया था। संविधान से संबंधित ऑनलाइन क्विज भी स्कूल कॉलेज में आयोजित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post समस्त नैतिक संकल्पनाएँ संवैधानिक नैतिकता की परिधि में आती हैं : न्यायमूर्ति पीके श्रीवास्तव
Next post गंगोत्री से रामेश्वरम तक कांवर यात्रा पर माया नंद झा का महामाया चौक में प्रवीण झा ने किया स्वागत
error: Content is protected !!