कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का लिया जायजा

स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी जाएगी प्रस्तुति

बिलासपुर. स्वतंत्रता दिवस समारोह जिले में हर्षाेल्लास एवं गरिमामय माहौल में मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित होगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने संयुक्त रूप से आज पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचकर स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सौंपे गये सभी आवश्यक तैयारियां शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि पुलिस परेड ग्राउण्ड में स्वतंत्रता दिवस समारोह का अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को सवेरे 9 बजे होगा। कलेक्टर ने रिहर्सल के दौरान सभी विभागों के जिला प्रमुखों को उपस्थित होने के निर्देश दिए है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउण्ड में प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा एवं मुख्य अतिथि परेड की सलामी लेंगे। पुलिस, एनसीसी, नगर सेना, जेल प्रहरी एवं एसएएफ और होम गार्ड की टुकड़ियों द्वारा आकर्षक परेड किया जाएगा। समारोह स्थल पर स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। स्वतंत्रता दिवस को हर्षाेल्लास के साथ मानने के लिए कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी है। स्वतंत्रता दिवस की रात्रि में सभी शासकीय, सार्वजनिक एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों में रोशनी करने की जाएगी। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!