कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं

 

बिलासपुर. कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में दूर-दराज से आये लोगों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने सभी की समस्याओं को इत्मीनान से सुना और निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन भेजते हुए जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।
साप्ताहिक जनदर्शन में आज तखतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत गमजू के सरपंच द्वारा राशन दुकान गांव में ही संचालित करवाने संबंधी आवेदन दिए। उन्होंने बताया कि ग्रामीण राशन लेने आश्रित ग्राम नवागांव जाते है जो उनके गांव से 7 से 8 किलोमीटर की दूरी पर है। कलेक्टर ने आवेदन खाद्य नियंत्रक को भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही करने कहा। रतनपुर के ग्राम मिलनाडीह निवासी प्रताप सिंह नेताम द्वारा एन एच 130 फोर लेन रोड निर्माण करते समय अधिग्रहीत की गई मकान और जमीन की जांच टीम गठित कर मुआवजा राशि दिलवाने कलेक्टर को आवेदन दिया। इस मामले को एसडीएम कोटा देखेंगे। इमलीपारा के व्यवसायियों द्वारा जी प्लस 1 कॉम्प्लेक्स इमलीपारा में दुकानों के पुनर्वास और आबंटन कराने संबंधी आवेदन दिए गए। कलेक्टर ने आवेदन नगर निगम कमिश्नर को भेजा।
बिल्हा विकासखंड के ग्राम आमापारा निवासी अन्नू बाई विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन दिए। इस मामले को जिला पंचायत सीईओ देखेंगे। तखतपुर विकासखंड के ग्राम राजपुर निवासी शांति बाई, दुर्गा बाई खांडे और पिंकी बंजारे द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त की राशि आबंटित करवाने संबंधी आवेदन कलेक्टर को दिया। ग्राम सेमरताल निवासी व्यसनारायण धीवर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन कलेक्टर को दिया। उन्होंने बताया कि सूची में कई दफा नाम आ चुके है लेकिन अब तक योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। इस मामले को जिला पंचायत सीईओ देखेंगे। तखतपुर विकासखंड के ग्राम अमसेना में सामुदायिक भवन को अन्यत्र स्थान पर निर्माण करवाने संबंधी आवेदन दिए गए। कलेक्टर ने आवेदन जिला पंचायत सीईओ को भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!