April 5, 2023
					    							
												कलेक्टर ने ईवीएम गोदाम का किया निरीक्षण
बिलासपुर.कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभकुमार ने आज जिला कार्यालय परिसर स्थित ईवीएम गोडाउन का निरीक्षण किया। प्रत्येक तीन महीने में गोडाउन का प्रत्यक्ष निरीक्षण करने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुक्रम में यह निरीक्षण किया गया। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी इस मौके पर उपस्थित थे। उन्होंने ईवीएम व वीवीपेट के समुचित रखरखाव नियमित रूप से करते रहने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ललिता भगत भी उपस्थित थीं।


 
																							 
																							