November 24, 2024

कलेक्टर ने सिम्स अस्पताल का किया निरीक्षण

विभिन्न वार्डो का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बिलासपुर. कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज सिम्स अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने पिछले लगभग दो-तीन महीने में हुए निर्माण एवं सुधार कार्यो का जायजा लिया। कलेक्टर ने बचे हुए कार्यो की गति में तेजी ला कर उन्हें तत्परता से पूरा करने के निर्देश दिए। विभिन्न वार्डो का दौरा कर इलाज कराने आए मरीजों से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार, सिम्स के डीन डॉ. रमनेश मूर्ति और अस्पताल अधीक्षक डॉ. लखन सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने अस्थि रोग विभाग के पास दो भवनों के बीच सिवरेज की सफाई सहित रिपेयरिंग के निर्देश नगर निगम को दिए। कैजुअल्टी ओपीडी के पास सिवरेज के चैंबर की नियमित सफाई करने कहा। लिफ्ट का कार्य जल्द पूरा करने एवं लिफ्ट के नीचे पानी भराव को जल्द ठीक करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए। एमआरडी के पास सहायता केन्द्र का भी रिनोवेशन करने कहा। ग्राउंड फ्लोर पर दो नए लिफ्ट के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। प्रथम तल पर छत से सीपेज ठीक करने कहा। विभिन्न वार्डो में पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की। अस्पताल में मिल रहे भोजन, इलाज और दवाईयों की जानकारी ली। बर्न वार्ड एवं लेबर वार्ड में मरीजों से मुलाकात कर मिल रहे खाने की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। मरीजों ने भोजन की गुणवत्ता पर संतुष्टि जाहिर की। मरीजों के भोजन बांटने से पहले भोजन की गुणवत्ता का नियमित परीक्षण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने लेबर वार्ड, आपातकालीन वार्ड, गार्डन, ट्रायज (आपातकालीन सेवा कक्ष), किचन शेड, बर्न वार्ड, सर्जिकल वार्ड, पार्किंग आदि का निरीक्षण किया। फिमेल सर्जिकल वार्ड में नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए। आर्थोपिडिक वार्ड में लगे कूलर की साफ-सफाई सहित नियमित रूप से पानी भरने कहा। परिजन शेड के पास नाली की साफ-सफाई एवं बचे हुए जगह पर चेकर टाईल्स लगाने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए। अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट और मेन रोड के बीच निगम द्वारा बनाए जा रहे बाउंड्रीवाल कार्य का निरीक्षण कर काम मंे तेजी लाने कहा। मनोरोग विभाग के बाहर बाहरी दीवार के प्लास्टर का कार्य भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। मनोरोग विभाग के पास इमरजेंसी बैट्री की सेफ्टी के लिए एक छोटा कमरा बनाने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डिजिटल युग में छत्तीसगढ़: मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन
Next post कभी पानी की किल्लत से जूझ रहे निपनिया गांव के हर घर में पहुंचा शुद्ध पेयजल
error: Content is protected !!