कलेक्टर ने तखतपुर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

बिलासपुर. कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने आज तखतपुर विकासखण्ड में बनाए जा रहे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूति कक्ष में अव्यवस्था पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए बीएमओ को कारण बताओं सूचना जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बारीकी से निरीक्षण किया। इस कें्रद के मरम्मत के साथ ही यहां 10 अतिरिक्त बेड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कलेक्टर ने वहां दवा वितरण कक्ष, प्रसूति कक्ष, पोस्ट प्रसूति कक्ष, आपातकालीन वार्ड, आपरेशन कक्ष एवं अन्य व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा। इस दौरान उन्होंने मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में मेडिसिन एवं सर्जरी के चिकित्सकों की जानकारी ली। प्रसूति कक्ष में अव्यवस्था एवं साफ-सफाई न होने पर बीएमओ डाॅ. सुनील हंसराज को कारण बताओं सूचना जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रस्तावित निर्माण कार्य के संबंध में भी जानकारी ली एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर ने आज तखतपुर में निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां की जा रही तैयारियों को देखा। उन्होंने स्कूल बिल्डिंग के उन्नयन, रंगरोगन, पुटटी कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों की भांति सभी सुविधाएं बच्चों को दिया जाना अनिवार्य है ताकि उनका सर्वागींण विकास हो सके। बच्चों को अध्ययन के लिए ऐसा वातावरण दिया जाए जहां वे स्वयं रूचि लेकर अध्ययन करें। हायर सेकेण्डरी की कक्षाओं के लिए अच्छी प्रयोगशाला निर्माण पर भी उन्होंने जोर दिया। पर्याप्त संख्या में कम्प्यूटर उपलब्धता के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्यो को पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करने कहा।   निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीस एस, एस.डी.एम आनंद तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी एस.के प्रसाद, सहायक संचालक संदीप चोपड़े सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!