January 8, 2025

जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं

अधिकारियों को जल्द निराकरण के दिए निर्देश

बिलासपुर. साप्ताहिक जनदर्शन में कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने दूर-दराज से आए लोगों की समस्याओं को इत्मीनान से सुना और आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर से लगभग 150 लोगों ने मुलाकात कर निजी एवं सामुदायिक समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए।
आज साप्ताहिक जनदर्शन में सकरी तहसील के ग्राम कोड़ापूरी के ग्रामीणों द्वारा राशन दुकान महिला समूह को आबंटित करने कलेक्टर को आवेदन दिया गया। ग्रामीणों ने बताया की राशन दुकान सवेरे 11 एवं दोपहर 12 बजे खुलता है और दोपहर 3 बजे बंद कर दिया जाता है जिससे उन्हें राशन लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कलेक्टर ने आवेदन खाद्य नियंत्रक को भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। बिलासपुर तहसील के ग्राम मटियारी निवासी श्री पुन्नूलाल सूर्यवंशी ने राजस्व निरीक्षक एंव पटवारी द्वारा मौके पर जाकर सीमांकन नहीं करने की शिकायत कलेक्टर से की। कलेक्टर ने आवेदन एसडीएम बिलासपुर को भेजकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
तखतपुर तहसील के ग्राम टांडा निवासी श्री नारायण प्रसाद गुप्ता द्वारा सीमांकन के लिए आवेदन दिया गया। इस मामले को एसडीएम तखतपुर देखेंगे। तिफरा वार्ड नं. 5 खूबचंद बघेल वार्ड निवासी आकांक्षा विजय द्वारा अटल आवास आबंटित कराने आवेदन दिया गया। चोरहादेवरी निवासी अंजली यादव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने कलेक्टर को आवेदन सौंपा। मस्तूरी तहसील के ग्राम बिटकुली निवासी अजीत कुमार ने त्रुटिवश शासकीय भूमि में दर्ज भूमि को अपने नाम ऑलाईन दर्ज कराने कलेक्टर को आवेदन दिया। इस मामले को एसडीएम मस्तूरी देखेंगे। देवरीखुर्द निवासी लिलेश्वर प्रसाद शर्मा द्वारा नगर निगम के टैक्स में छूट प्रदान करने कलेक्टर को आवेदन सौंपा। इस मामले को नगर निगम कमिश्नर देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शहर के 300 मतदाता भटकने को मजबूर
Next post कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अधिकारियों को सौंपा दायित्व
error: Content is protected !!