कलेक्टर साहब… दो लाख नहीं देने पर सरपंच दे रहे दुकान तोड़वाने की धमकी

बिलासपुर. छोटे दुकानदारों ने गनियारी सरपंच पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दो लाख रुपए नहीं देने पर सरपंच बाजार परिसर में स्थित उनकी दुकानों को तोड़वाने की धमकी देते हैं। उन्होंने उन्हें दुकानें खाली करने के लिए नोटिस तक जारी कर दिया है। दुकानदारों ने कलेक्टर और गनियारी की अतिरक्त तहसीलदार से जीविकोपार्जन की सुविधा को बचाने की गुहार लगाई है। तखतपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत गनियारी के बाजार परिसर में 25-30 साल से एक दर्जन से अधिक छोटे दुकानदार दुकानें बनाकर व्यवसाय कर रहे हैं। उनके परिवार के जीवन यापन का एक मात्र साधन यही दुकानें हैं। दुकानदार उमेंद यादव, देवीप्रसाद, गोरे लाल समेत अन्य कलेक्टोरेट पहुंचे थ्ो। उन्होंने कलेक्टर के नाम एक शिकायत पत्र सौंपा है। इसमें आरोप लगाया गया है कि कुछ महीने पहले सरपंच जितेंद्र राज अपने समर्थकों के साथ उन दुकानदारों के पास आए और कहा कि जो दुकान संचालक उन्हें 2 लाख रुपए देंगे, उनकी दुकान बच जाएगी। अन्य दुकानदारों की दुकानों को तोड़ दिया जाएगा। दुकान संचालकों का कहना था कि इन दुकानों से बमुश्किल घर का गुजारा चल रहा है। ऐसे में वे कहां से दो लाख रुपए लेकर आएंगे। उन्होंने उन्हें रकम देने में असमर्थता जता दी। आरोप है कि इसके बाद से सरपंच राज लगातार इन दुकान संचालकों को तहसीलदार और एसडीएम के नाम पर धमकी दे रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!