कलेक्टर-एसपी ने किया बाल संप्रेक्षण गृह का आकस्मिक निरीक्षण

नये भवन में जल्द शिफ्ट करने दिए निर्देश

निरूद्ध बच्चों को ओपन स्कूल के जरिए जारी रखें शिक्षा

बिलासपुर. कलेक्टर संजीव कुमार झा एवं एसपी  संतोष सिंह ने संयुक्त रूप से आज नूतन चौक स्थित बाल संप्रेक्षण गृह एवं बाल गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया। वर्तमान में बाल संप्रेक्षण गृह में 11 एवं विशेष गृह में 5 विधि से संघर्षरत बच्चे निरूद्ध हैं। कलेक्टर ने नये बने भवन में संप्रेक्षण गृह को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां निवासरत पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों को ओपन स्कूल के जरिए शिक्षा जारी रखने की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने बार-बार बिजली के चले जाने की समस्या के समाधान के लिए इनवर्टर भी रखने के निर्देश दिए। विधि से संघर्षतस्त तीनों संस्थाओं में पैरामेडिकल का पद रिक्त होने के कारण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पैरामेडिकल स्टाफ उपल कराये जाने का निर्देश कलेक्टर जिला बिलासपुर द्वारा दिया गया।
कलेक्टर ने देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों हेतु संचालित शासकीय बाल गुरु बालिका में ऐसी बालिकाए जिनका आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पुत्र नहीं बना है 14 अगस्त को शासकीय बाल गृह बालिका में कैम्प लगाकर प्रमाण पत्र बनाये जाने एसडीएम को निर्देशित किया गया। शासकीय बाल गृह बालिका में बच्चों के शयन वास में मच्छर से रोकथाम हेतु जाली लगाये जाने अधिक्षिका को निर्देशित किया गया। साथ ही जिले में संचालित अन्य बाल देखरेख संस्थाओं जिनमें विरोधिकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण मातृछाया सेवा भारती एवं समर्पित खूला आश्रय गृह की जानकारी जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी से प्राप्त की गयी। निरीक्षण दौरान निगम कमिश्नर  कुणाल दुदावत, एसडीएम सुभाष सिंह राज, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी उमाशंकर गुप्ता,  राहुल पवार बाल संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!