January 22, 2025

कलेक्टर-एसपी ने ली राजनीतिक दल की बैठक

आदर्श आचरण संहिता एवं चुनाव संबंधी नियम-कायदों से अवगत कराया गया

बिलासपुर. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण और एसपी श्री रजनेश सिंह ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम, आदर्श आचरण संहिता सहित चुनाव संबंधी अन्य नियम-कायदों से अवगत कराकर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सद्भावपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में पूर्व की तरह सहयोग करने का आग्रह किया। सभी दलों ने आचरण संहिता का पालन करते हुए चुनाव मैदान में उतरने एवं जिला प्रशासन को सहयोग करने का भरोसा दिलाया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव कुमार बनर्जी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री मनीष साहू उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शरण ने बताया कि बिलासपुर जिले में नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को और पंचायत चुनाव 3 चरणों में 17, 20 और 23 फरवरी को होंगे। नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन 22 जनवरी से 31 जनवरी तक, वहीं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए 27 जनवरी से 6 फरवरी तक नामांकन लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवारों एवं राजनीतिक दलों को आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए चुनाव लड़ना होगा। प्रचार-प्रसार का कार्य सद्भावना पूर्ण होने चाहिए। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बैठक में कहा कि नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए हरसंभव उपाय किये जाएंगे। पुलिस एवं प्रशासन आपसी तालमेल के साथ सामूहिक नेतृत्व भावना के साथ काम करेगी। आपराधिक तत्वों के साथ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में तेजी लाई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गृहमंत्री के इशारे पर बर्खास्त महिला शिक्षकों के साथ पुलिस की बर्बरता
Next post शहीद हेमू कालानी की 82 वीं पुण्यतिथि पर दी गई पुष्पांजलि
error: Content is protected !!