समयमान और पदोन्नति नहीं हुई तो 30 मार्च से कलेक्ट्रेट के कर्मचारी करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल, लिपिक संघ नें दिया अल्टीमेटम
बिलासपुर. छग प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्म संघ नें कलेक्टर कार्यालय सहित अधीनस्थ तहसील कार्यालाय के लिपिको के लंबित समयमान एवं पदोन्नति हेतुजिला कलेक्टर को पंद्रह दिन का अल्टीमेटम देते हुए काम बंद करके अनिश्चित कालीन आंदोलन का अल्टीमेटम सौंपा हैँ, संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी नें बताया की जिला कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर एवं उनके अधीनस्थ तहसील कार्यलयो का समय मान एवं पदोन्नति लम्बे समय से लंबित है, शासन के नियम अनुसार समय मान वेतन मान बिलासपुर के लगभग सभी विभागो मे दिया जा रहा है परन्तु कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारियों को वर्ष 2016 से समय मान वेतन मान लंबित हैl जिले के प्रमुख कार्यलाय मे यह चिराग तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ होती है साथ ही लिपिको की पदोन्नति समिति भी कई वर्षो से रुकी हुई है lशासन के निर्देश अनुसार प्रति वर्ष जनवरी माह मे पदोन्नति समिति की बैठक करने का निर्देश है lसंघ द्वारा पूर्व मे भी इस ओर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया परन्तु पदोन्नति समय मान नहीं मिलने से कलेक्टर बिलासपुर के सभी कर्मचारियों मे आक्रोश व्याप्त है, संघ नें बार बार निवेदन ज्ञापन के बाद भी जिला प्रसासन के सुस्त रवैये को देखकर जिला प्रसासन को 15दिन अल्टीमेटम सौंपा यदि 29मार्च तक पदोन्नति समय मान का लाभ कर्मचारियों को नहीं दिया गया तो 30मार्च से जिला कलेक्टर कार्यालय सहित अधीनस्थ तहसील कार्यलयो का काम काज ठप्प कर सभी कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रसासन की होंगी.