कॉलेज ने भेजी गलत उत्तरपुस्तिका, विद्यार्थी आए पूरक, अटल विश्वविद्यालय का किया घेराव

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में पुनः उत्तर पुस्तिका गायब होने का मामला सामने आया ताजा मामला गवर्नमेंट डॉ इंद्रजीत सिंह कॉलेज अकलतरा के एमएससी चतुर्थ सेम मैथ्स के विद्यार्थियों का है विद्यार्थियों के द्वारा दिनांक 14 सितंबर 2021 को महाविद्यालय में उपस्थित होकर एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर के गणित विषयों के पांचों उत्तर पुस्तिका को जमा किया गया lजिसका परीक्षा परिणाम 1/11/2021 को आया जिसमें इन तीनो विद्यार्थियों, दिवाकर प्रजापति, कृष्ण कुमार यादव एवं रवि निर्मलकर  को ऑपरेशन रिसर्च सेकंड पेपर में अनुपस्थित कर दिया गयाl जबकि विद्यार्थियों का कहना है कि उन्होंने समस्त उत्तर पुस्तिकाएं महाविद्यालय में जमा की गई है वही महाविद्यालय द्वारा भी विद्यार्थियों को लिखित रूप में दिया गया है की इन की उत्तर पुस्तिका प्राप्त हुई है एवं विश्वविद्यालय को लिफाफे में भर कर भेज दी गई है l
इसी मामले की शिकायत विद्यार्थियों ने अटल विश्वविद्यालय के आशीर्वाद पैनल से छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा  से की गई जिस पर आज अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई  को ज्ञापन सौंपा गया lएवं इस विषय में जानकारी मांगी उन्होंने शीघ्र ही इस पर परीक्षा नियंत्रक  को तलब किया lएवं स्पष्टीकरण मांगा परीक्षा नियंत्रक  ने तुरंत गोपनीय विभाग से आंसर शीट बंडल मंगवाए उन्हें खोल कर देखा गया lतो उसमें से चार उत्तर पुस्तिकाएं गायब थी lइस पर जब हमने महाविद्यालय के प्राचार्य आरके बनर्जी  से जवाब तलब किया तो उनके द्वारा कहा गया हमने समस्त उत्तर पुस्तिकाएं  विश्वविद्यालय को भेज दी है lआगे की कार्यवाही एवं किसी भी प्रकार के कार्यों का जिम्मेदार विश्वविद्यालय ही है lपरीक्षा नियंत्रक  ने पुणे अन्य मंडलों को खंगाला lतब उसमें पता चला कि जिस बंडल में 15 उत्तर पुस्तिकाएं भेजनी चाहिए थी उसमें 19 उत्तर पुस्तिकाएं निकली है एवं अतिरिक्त मिली चार उत्तर पुस्तिकाएं इन्हें विद्यार्थियों की थी , परीक्षा नियंत्रक महोदय ने गवर्नमेंट कॉलेज के प्राचार्य आरके बनर्जी जी के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया l ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के आशीर्वाद पैनल से  छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा, विकास विश्वकर्मा एवं आदि छात्र गण उपस्थित रहेl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!