अज्ञात वाहन की टक्कर से कॉलेज छात्रा की मौत, दादा गंभीर रूप से घायल
बिलासपुर. बाइक में जा रहे दादा-पोती को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे कॉलेज छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दादा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सकरी थानाक्षेत्र के पेंड्रीडीह बाइपास रोड की है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सकरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरजाशंकर वस्त्रकार नर्सिंग की छात्रा अपनी पोती आंचल वस्त्रकार के साथ बाइक में सवार होकर सकरी की ओर जा रहे थे। अभी वे दोनों पेंड्रीडीह बाईपास रोड के पहुंचे थे तभी अचानक पीछे से आ रहे हाइवा ट्रक के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान 17 वर्षीय छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गिरजाशंकर वस्त्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगों की सहायता से इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 279-आईपीएस, 304-ए-आईपीएस, 337-आईपीएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।