यातायात जागरूकता सप्ताह का हुआ रंगारंग एवं भव्य समापन समारोह
बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के नेतृत्व में 18 सितंबर 2022 से 24 सितंबर 2022 तक यातायात जागरूकता सप्ताह एवं एक दिवसी पुलिस मेला रूबरू का आयोजन पुलिस परेड मैदान बिलासपुर में किया गया जिसका 24 सितंबर संध्या रंगारंग एवं भव्य समापन समारोह सम्पन्न हुआ । यातायात जागरूकता सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यटन) राम शरण यादव (महापौर नगर पालिक निगम बिलासपुर ) कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रतनलाल डांगी पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर, नजीरुद्दीन (सभापति नगर पालिक निगम बिलासपुर) अरुण सिंह चौहान (अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर) प्रमोद नायक (अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक बिलासपुर) अभय नारायण राय (प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़) रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा उद्बोधन में कहा – सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज के सफल आयोजन में सभी का सराहनीय योगदान हमें मिला और पूर्ण विश्वास है कि हम सब यातायात नियमों के प्रति और अधिक जागरूक और जिम्मेदार होंगे।साथ ही पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने अपने उद्बोधन में – एक अच्छे नागरिक एक अच्छे इंसान की भूमिका को समझते हुए यातायात नियमों के प्रति हम सबको संवेदनशील होने की बात कही।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बिलासपुर पुलिस सहित यातायात पुलिस को पुलिस विभाग से जुड़े हुए विभिन्न जानकारियां देने में दिए जाने के साथ-साथ अर्ध सैनिक बल, सीआरपीएफ ,एसएएफ, आरपीएफ, महिला सेल, जेल एवं नगर सेना के कार्य क्षेत्र की भी जानकारी दिए जाने तथा साइबर जागरूकता, साइबर सुरक्षा,महिला सुरक्षा,जागरूकता महिलाओं के अधिकारों की जानकारी सहित यातायात जागरूकता, हथियारों की जानकारी ,फॉरेंसिक एक्सपर्ट द्वारा साक्ष्य संकलन के विधि की जानकारी ,अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की जानकारी दिए जाने तथा लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस वाहनों के जनरल इंश्योरेंस का महत्व एवं वाहनों के उत्सर्जन के मानक स्तर की जांच जैसे महत्वपूर्ण जानकारी हेतु विशेष आयोजन कैंप लगाए गए थे।इसी क्रम में दिनांक 18 सितंबर 2022 को भव्य हेलमेट रैली का आयोजन स्थानीय अरपा रिवर यू से प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ किया गया जिसमें लगभग 700 से अधिक लोगों शामिल होकर हेलमेट की उपयोगिता एवं अनिवार्यता का संदेश दिया इस प्रकार यातायात जागरूकता सप्ताह का दिनांक 18 से 24 सितंबर 2022 तक के लिए शुभारंभ किया गया था।
पुलिस परेड मैदान पर एक दिवसीय पुलिस मेला रूबरू आम जनता को पुलिस के कार्य तथा उसके कार्य प्रणाली की जानकारी दिए जाने आयोजन किया गया था मेले में पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के अलग-अलग स्टाल के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गई साथ ही मेले में बच्चों के आकर्षक आकर्षण हेतु विभिन्न मनोरंजन मनोरंजन खेल एवं स्वादिष्ट व्यंजन भी उपलब्ध कराए गए साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक नृत्य एवं गायन का आयोजन भी किया गया। यातायात जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सप्ताह भर लर्निंग लाइसेंस कुल 1237, एवं 165 जनरल इंश्योरेंस वाहन बीमा एवं 329 वाहनों में दुआ उत्सर्जन जांच एवं प्रमाण पत्र तैयार कर तुरंत लोगों को प्रदान किया गया सप्ताह के दौरान 483 ऑटो चालकों 142 बस चालकों एवं हाईवे पर 303 भारी वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ एवं डॉक्टरों ने अपनी सेवा दी।
स्कूल एवं कॉलेज स्तर के बच्चों के लिए पोस्टर पेंटिंग, स्लोगन लेखन , वाद विवाद, संगोष्ठी सामान्य ज्ञान तथा डांस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया , सभी प्रतियोगिताओं में उत्तम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मंच के माध्यम से पुरस्कृत किया गया।पुलिस मुख्यालय के समन्वयक से रायपुर के अधिक विश्वास एवं उनकी टीम द्वारा सुरक्षित चले हम स्कूल कार्यक्रम का आयोजन हुआ जो यातायात पुलिस छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधित्व में एक विशेष जागरूकता अभियान है जिसमें स्कूल बस चालको एवं प्रबंधक को ट्रेनिंग दी गई इस अवसर पर एक ट्रैफिक सॉन्ग कभी शुभारंभ इस मंच से किया गया
आज के समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ राज गीत की प्रस्तुति कन्या शाला सरकंडा की छात्राओं द्वारा दी गई, कुमारी अन्वेषण एवं अन्वया तिवारी दोनों बहनों द्वारा सरस्वती वंदना में क्लासिकल नृत्य की प्रस्तुति दी, ड्रीमलैंड स्कूल की छात्राओं द्वारा समूह नृत्य एवं भारत माता इंग्लिश मीडियम के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षाप्रद नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। पुरुस्कार सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्तम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को बिलासपुर पुलिस की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।पुलिस मेला रूबरू एवं यातायात जागरूकता सप्ताह 2022 के सफल आयोजन में आप सभी ने अपनी सहभागिता एवं सहयोग हमें प्रदान किया, बिलासपुर पुलिस की ओर से आप सभी बच्चों शहरवासियों पुलिस के अधिकारियों एवं जवान एवं समस्त अतिथियो आप सभी का हृदय से धन्यवाद
समापन समारोह में नगर सहित राज्य को गौरवान्वित करने वाले “विशेष पुरस्कार” से बिलासपुर पुलिस द्वारा पुरस्कृत किया गया, जिसमें यातायात थाने के आरक्षक नासिर हुसैन द्वारा राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में चार गोल्ड मेडल जीतने पर, श्रीमती दीप्ति तिवारी एवं उनकी बेटियों अन्वेषण तिवारी एवं अव्यन तिवारी को राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में कुल सात गोल्ड मेडल सहित जीतने पर एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी बिलासपुर स्वाति दीदी को नारी रत्न अवॉर्ड 2022 ,श्री रोहन शाह के नववी वर्ल्ड स्पेंस लिफ्टिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बिलासपुर पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का मंच संचालन कुशल संचालक मुकुंद शर्मा व्याख्याता मिशन हा0 से0 रहे ।