नाबार्ड द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आरसेटी कोनी में रंगारंग कार्यक्रम

 

बिलासपुर. भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान कोनी सिंदरी बिलासपुर में नाबार्ड द्वारा प्रायोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में पूर्व संध्या में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड अशोक साहू  स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक राजेंद्र कुमार साहू जी अग्रणी प्रबंधक दिनेश उरांव  वित्तीय साक्षरता अधिकारी एस एम देशकर  जिला मिशन प्रबंधक रामेंद्र सिंह एवं अजीत वर्मा  उपस्थित रहे.  कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न स्थानों से ए पीआर एवं एफएलसीआरपी दीदी एवं समर्पित संस्था की महिला स्टाफ ने कार्यक्रम में गीत संगीत एवं विविध कार्यक्रम व व्यंजनों का आनंद लिया कार्यक्रम का संचालन संस्थान की वरिष्ठ संकाय दीप्ति मंडल द्वारा किया गया कार्यक्रम में विविध प्रश्न एवं खेल का मंचन संकाय पुरुषोत्तम कहरहा द्वारा किया गया समस्त स्टाफ द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष प्रयत्न किए गए एवं कार्यक्रम को यादगार और खुशनुमा बनाने के लिए श्रीमती महुआ चटर्जी एवं उनके परिवार द्वारा बहुत ही सुंदर गायन प्रस्तुति की गई अंत में सभी आगंतुकों को संस्थान निदेशक महोदय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!