आओ पेंट करे गढ्ढो को : सेवन एक्स के सदस्यों ने किया लोगों को जागरूक
नोएडा. भारत जैसे विशाल देश मे जहा दुनिया की 1% से ज्यादा गाड़िया चलती और इसके विपरीत विश्व की 11% से ज्यादा मौतें (हर घंटे 14 लोग मरते है) सिर्फ अपने देश मे होती है। इसमे से मुख्य कारण ज्यादा तेज गति से चलना, हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाना होता है। एक तरफ जहा 4 ई के माध्यम से विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसे एजुकेशन, एनफोर्समेंट, इमरजेंसी और इंजीनियरिंग की बात करता है वही दूसरी तरफ सड़क जैसी बुनियादी ढांचे में भी सुधार लाने की सख्त जरूरत है।
सेक्टर 101 मेट्रो स्टेशन सेक्टर सेक्टर 81 की तरफ सक्रिय और टूटी सड़क को लेकर कई बार प्राधिकरण को शिकायत दर्ज की गई है पर सिंचाई विभाग और नोएडा प्राधिकरण के आपसी समन्वय में कमी के कारण इस रास्ते की दुर्दशा हो चुकी है। जहा एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी प्रदेश को गड्ढा मुक्त करने के सोच को आगे बढ़ा रहे है वही औधोगिक नगरी नोएडा में नाक के नीचे गढ्ढो की कोई सुनवाई नही है। एक तरफ नहर है जिसके कारण अंधेरे में कई बार कार बाइक और लोग मौत के शिकार हो चुके है। ऐसे में प्रशासन द्वारा आंख मिच लेना आम इंसान को खतरों में डाल देता है।
7X वेलफेयर टीम जहा लगातार पिछले 4 वर्षों से यातायात जागरूकता का अभियान चला रही है वही विभिन्न विभाग को आगे आके जिम्मेदारी लेनी चाहिए जिससे किसी भी दुर्घटना को रोका जा सके। आज के अभियान में जागरूकता के साथ अलग अलग गढ्ढो के किनारे पेंट करके लोगो को सावधान किया गया जिससे वो बच के निकले और सही सलामत आने गंतव्य स्थान को पहुच जाय। आज के अभियान में ट्रफिक सब इंस्पेक्टर दिनेश धामा जी और वहां उपस्थित आम जनमानस का सहयोग प्राप्त हुआ।