April 16, 2021
सराहनीय पहल : धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कोरोना की रोकथाम के लिए दिए 10 लाख की मदद
रायपुर. राजधानी धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने सराहनीय पहल करते हुए कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को अपने विधायक निधि से 10 लाख रूपये देने के लिए रायपुर कलेक्टर को पत्र लिखा, इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी देश के लिए एक गंभीर चुनौती बन कर उभरी है।
ऐसे में लोगों को इस महामारी से लड़ने के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए जो जिस प्रकार से सहायता कर सके उसे आगे आना चाहिए विधायक श्रीमती शर्मा ने साथ ही साथ लोगों से अपील की कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन खुद करें और दूसरों को भी प्रेरित करें जिससे हर कोई इस भयावत बीमारी से बच सके।