July 6, 2022
सड़क दुर्घटना से जन जीवन को बचाने लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल की सराहनीय पहल
बिलासपुर/अनीश गंधर्व. देश में सड़क दुर्घटनाओं से हो रही ज्यादातर मौत लापरवाही के कारण हो रही है। भागम भाग में लोग हादसे का शिकार हो रहे है। आज भी लोग यातायात नियमों को लेकर सजग नहीं हैं। लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के पदाधिकारी हाथ में तख्ती लेकर चौक चौराहों में लोगो में जागरूकता फैला रहे। वे जन संदेश दे रहे है कि जीवन अनमोल हैं वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करे। संस्था के संरक्षक व मार्ग दर्शक ला डॉ के के श्रीवास्तव ने बताया कि हम लोग शहर प्रमुख चौक चौराहों में जाकर अभियान चला रहे ताकि सड़क दुर्घटना पर विराम लग सके । वाहन चलाने के दौरान मोबाइल पर बात न करें। लाल बत्ती में रूके, हेलमेट का उपयोग, सीट बेल्ट लगाए और धीरे चले सुरक्षित रहने लोगों को जागरूक किया जा रहा है।