May 20, 2021
सभी बलों के सुरक्षा सम्मेलन में पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल के आयुक्त
बिलासपुर. आज 20 मई की सुबह, मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर ऋषि कुमार शुक्ला द्वारा रेलवे सुरक्षा बल बैरक प्रांगण में रेलवे सुरक्षा विशेष बल तथा रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर और बैरक में रहने वाले सभी बलों के सभी सदस्यों का सुरक्षा सम्मेलन लिया गया। इस दौरान आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल श्री शुक्ला द्वारा बल सदस्यों की ड्यूटी संबंधी दिक्कतों को न केवल सुना वरन उनके निराकरण का आश्वासन भी दिया। उसके बाद कोरोनावायरस प्रकोप के मद्देनजर बेहतर ढंग से ड्यूटी निष्पादित करने की समझाइश के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश रेलवे संपत्ति, यात्री और यात्री परिसर की बेहतर सुरक्षा व बचाव हेतु दिया गया। इस दौरान बिलासपुर मंडल में बल के मुखिया द्वारा बिलासपुर पोस्ट से हेड कांस्टेबल से सहायक उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत 3 बल सदस्यों को स्टार सेरिमनी के दौरान कंधों पर स्टार लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।